बस्तर कलेक्टर शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे हटाने लगातार दे रहें अधिकारियों को निर्देश

सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्क भूमि पर किया गया कब्जा हटेगा क्या ? - तरुणा साबे बेदरकर

4 महीने से ज्यादा समयावधि होने पर भी कांग्रेस भवन के अवैध कब्जे के मामले में सभी सक्षम अधिकारियों ने साध रखी है चुप्पी - आम् आदमी पार्टी

सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा अवैध जमीन कब्ज़े पर सबूत के बावजूद कार्यवाही से पीछे क्यों हट रहे बस्तर कलेक्टर ? - आम आदमी पार्टी

जगदलपुर । आम आदमी पार्टी, जिला बस्तर द्वारा कलेक्टर रजत बंसल को पुनः एक बार राजीव भवन के विस्तार व कांग्रेस के निजी पार्किंग के नाम पर विवेकानंद स्कूल के उद्यान भूमि पर अवैध कब्जा मामले में पुनः ध्यानाकर्षित करने हेतु ज्ञापन दिया।

गौरतलब होकि आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर द्वारा लगातार इस अवैध कब्जे के मामले को लेकर सभी सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया गया था। लेकिन किसी भी अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अब तक कार्यवाही नही की है। उन्होंने बताया कि इसी माह 8 तारीख को बस्तर जिला कलेक्टर रजत बंसल द्वारा सभी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए गए हैं कि शासकीय जमीन पर जितने भी अवैध कब्जे हैं उसे तत्काल हटाया जाए। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने निजी पार्किंग के रूप में इस्तेमाल हेतु पार्क की भूमि पर अवैध कब्जे पर आवाज उठाते लगभग 4 महीने से भी अधिक अवधि होने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही किसी भी अधिकारी के द्वारा नही की गई है।

स्वयं कलेक्टर के नाम से इस मामले में पत्राचार किया गया है इसके बाद भी इस मामले को गम्भीरता से नही लिया गया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस हेतु आंदोलन, प्रदर्शन और गिरफ्तारी भी दी।


आम आदमी पार्टी के ज्ञापन पर कलेक्टर नही दिखा रहे गंभीरता - तरुणा

जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार है, पार्टी के मुख्यमंत्री व विधायक हैं, लोकसभा व राज्यसभा सांसद हैं। बावजूद बस्तर के कलेक्टर पार्टी के ज्ञापन को गम्भीरता से नही ले रहे हैं। बल्कि मजाक में लेते हुए अबतक कार्यवाही नही किया जाना सीधे सीधे अधिकारियों की सत्ता पक्ष के दवाब में कार्य करना सिद्ध करना है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जनता की शिकायत के उपरांत भी सक्षम आईएएस रेंक के अधिकारी अगर स्वतंत्र कार्यवाही नही कर सकते हैं तो स्वयं ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और नए युवाओं को मौका देना चाहिए जो कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते हैं।

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा 8 तारिक को लिए समीक्षा बैठक के उपरांत समाचार पत्रों में आए उनके बयान के बाद उन्हें उनकी ही बातें याद दिलाने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्क भूमि पर किये गए अवैध कब्ज़ा मामले में अभी तक जितने अधिकारियों व विभागों के साथ पत्राचार किया गया उन सबकी छाया प्रति के साथ पुनः जांच कर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है।पार्टी द्वारा स्पष्ठ रूप से कहा गया है कि अगर इस बार कार्यवाही नही हुई तो बस्तर के सभी सक्षम अधिकारी जो इस अवैध कब्जे के मामले में अपने कर्तव्य का पालन नही कर रहे हैं, आम आदमी पार्टी उन सभी अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेगी व आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय में सभी की शिकायत की जावेगी।

लोकनिर्माण विभाग के पत्र पर राजस्व अमला नही गंभीर - नवनीत सराठे

नवनीत सराठे पूर्व जगदलपुर अध्यक्ष ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा उक्त जमीन की सीमांकन कर कार्यवाही करने हेतु राजस्व विभाग को पत्र लिखकर आदेश किया गया है। फिर भी लगभग 25 दिनों के ऊपर होने म् बावजूद राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा इस विषय पर किसी तरह की कार्यवाही नही हुई है। प्रशासन द्वारा इस तरह सुस्त रवैय्या किसी दूसरे अवैध कब्जे पर तो नही दिखाई जाती, लेकिन ज़िले के अधिकारियों में इस अवैध कब्जे को हटाने की हिम्मत नही या और और कोई बात है समझ के परे है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ, महिला जिला अध्यक्ष आरती पटनायक, जिला युवा संगठन मंत्री ईश्वर कश्यप, पूर्व विधानसभा जगदलपुर अध्यक्ष नवनीत सराठे और शोसल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन उपस्थित रहे।

Comments