छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े तालाब एवं ऐतिहासिक दलपत सागर को विश्व मानचित्र में स्थान दिलाने के उद्देश्य से निगम प्रशासन, युवोदय, स्वच्छता एम्बेसडर एवं जगदलपुर के नागरिकों के द्वारा 18 नवम्बर 2021को शाम 6 बजे से 51000 दीप प्रज्वलित किया जायेगा

जगदलपुर। दीप जलाने हेतु लोगों से दिवाली, छठ, देवउठनी एकादशी में जलाया 🪔 दीया और तेल बाती दान लिया जा रहा है। जिसपर आज महापौर श्रीमती सफीरा साहू दलपतसागर पहुंच  11000दीये ,बात्ती,व 50लीटर तेल युवोदय वालेंटियर युवाओं को अपने ओर से दिया।  18 नंबवर को कार्तिक पूर्णिमा के  एक दिन पूर्व शाम को दीप प्रज्वलित किया जायेगा। जिसको लेकर महापौर ने बताया कि हमारे ऐतिहासिक धरोहर दलपत सागर की सफाई के साथ सौदर्यीकरण करने का कार्य किया गया ,जिससे आज दलपतसागर अपने स्वरूप के साथ शहर के जनता व सैलानियों को आर्कषित कर रहा है । इसी तारतम्य मे 18 नबंवर को शाम 06 बजे दलपतसागर मे 51000 हजार दीप प्रज्वलित कर इस गौरवशाली क्षण को यादगार बनाया जायेगा। इस शाम के लिये शहरवासियों से अपील है कि 18 नबंवर को शाम दलपत सागर पहुंच इस शाम को ऐतिहासिक पल मे सम्मलित होकर इसके साक्षी बने।

 स्वच्छ जगदलपुर, सुन्दर जगदलपुर


Comments