छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े तालाब एवं ऐतिहासिक दलपत सागर को विश्व मानचित्र में स्थान दिलाने के उद्देश्य से युवोदय, स्वच्छता एम्बेसडर एवं जगदलपुर के नागरिकों के द्वारा 18 नवम्बर 2021को शाम 6 बजे से 51000 दीप प्रज्वलित किया जायेगा

दलपत दीपोत्सव - 2021

जगदलपुर (अर्पण समाचार)। दीप जलाने हेतु लोगों से दिवाली, छठ, देवउठनी एकादशी में जलाया 🪔 दीया और तेल बाती दान लिया जा रहा है। जिसपर आज महापौर श्रीमती सफीरा साहू दलपतसागर पहुंच युवोदय वालेंटियर युवाओं से चर्चा कर 18 नंबवर को कार्तिक पूर्णिमा पर शाम को दीप प्रज्वलित किया जायेगा।जिसको लेकर महापौर ने बात किया।

स्वच्छ जगदलपुर, सुन्दर जगदलपुर


Comments

  1. स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ मन का विकास होता है।आप लोगों के सभी टीम मेंबर को इस ऐतिहासिक कार्य के लिए हम सभी की तरफ से प्रेरणा भरी सुभकमनाए। लगन से काम करिए, सफलता जरूर मिलेगी। जय हिंद, जय भारत

    ReplyDelete

Post a Comment